Small Business Ideas For Village: दोस्तों हम लोग बचपन से ही पढ़ते चले आ रहे हैं भारत एक कृषि प्रधान देश है। चीन, सयुंक्त राष्ट्र अमेरिका, फ्रांस, मैक्सिको और इजरायल जैसे देशों के साथ-साथ आज भारत भी टॉप 10 देशो में गिना जाता है। परंपरागत खेती के साथ-साथ आधुनिक खेती की डिमांड भी बढ़ रही है। भारत में उगाई गई फसले विदेशो में एक्सपोर्ट की जाती है।
2020 में भारत का कृषि बाजार 55906 बिलीयन रुपए का था जो की 2026 तक बढ़ करके 1 लाख 11 हजार बिलियन रूपए का हो जायेगा। ऐसे में दोस्तों यदि आप एग्रीकल्चर सेक्टर में अपना बिजनेस (Business) जमाना चाहते हैं तो ऐसा नहीं है कि आपको सिर्फ खेती ही करनी पड़ेगी, बल्कि खेती के साथ-साथ खेती से जुड़े हुए कुछ ऐसे भी बिजनेस हैं जिनको कर करके गांव में ही रहकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
आज इस लेख के माध्यम से जानेंगे 6 ऐसे बिजनेस आईडियाज (Business Ideas For Village) जिन्हें गांव में कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इन बिजनेस को करके आज भारत में हजारों लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं आप भी कमा सकते हैं लेख को पूरा पढ़ें क्योंकि पता नहीं कौन सा बिजनेस आइडिया (Business Ideas For Village) आपकी लाइफ चेंज कर दे या कहे धनी बना दे।
गांव में शुरू करे 6 कृषि बिजनेस | Top 6 Agriculture Business Ideas 2023
Small Business Ideas For Village: इसी तरह की जानकारी पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े वहां पर हम ऐसे ही जानकारियां साझा करते रहते हैं ताकि आप उन जानकारी को प्राप्त करके अपने लाइफ में बदलाव ला सके। कभी कर्ज में डूबी थी यह महिला आज डेरी फॉर्म से लाखो कमाई कर रही है।
मशरूम की खेती
मशरूम की खेती की सबसे खास बात यह है कि जिसके पास अधिक जमीन नहीं है फिर भी वह अपने घर के छत पर 2 या 3 रूम से शुरू कर सकता है।
मशरूम आजकल बहुत अधिक प्रचलन में है शादी हो या फिर वेज रेस्टोरेंट यहां पर मशरूम की डिमांड अधिक देखने को मिलती है। शादी का सीजन आते ही मशरूम की डिमांड बहुत बढ़ जाती है जिसके कारण इसका रेट भी अच्छा मिलता है। मशरूम हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है इसमें काफी ज्यादा प्रोटीन पाए जाते हैं खाने में भी काफी अच्छा स्वादिष्ट होता है जिस कारण इसे लोग पसंद भी करते हैं।
मशरूम की डिमांड सिर्फ भारत में ही नहीं है बल्कि टियर वन देशो में सबसे अधिक होती है। मशरूम की खेती करना बहुत ही आसान है और सरल है इसमें अधिक मेहनत की आवश्यकता भी नहीं होती है। मशरूम की खेती 25 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान में की जाती है। यदि मशरूम की खेती अपने खेत में करना चाहते हैं तो इसके लिए पॉलीहाउस लगाना आवश्यक हो जाता है क्योंकि तापमान का नियंत्रण करना अत्यंत आवश्यक होता है।
मशरूम के बिजनेस को आप ₹20000 से ₹100000 के इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं। और शुरुआत के महीने से ही 25 से 40 हजार रूपए की कमाई कर सकते हैं। आपकी कमाई निर्भर करेगी की बाजार का भाव क्या चल रहा है और मशरूम का उत्पादन कितना हो रहा है। 2 करोड़ रूपए/वर्ष वैज्ञानिक की नौकरी छोड़ नींबू की खेती से कमा रहा किसान किराए के खेत से।
वर्मी कंपोस्ट फार्मिंग
आज के समय में लोग काफी जागरूक हो गए हैं अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित रहते हैं जिस कारण ऑर्गेनिक खेती से उत्पादन किए गए फसलों को ही अधिक महत्व देते हैं। जिस कारण ऑर्गेनिक खेती की मांग बढ़ती जा रही है ऐसे में यदि आप वर्मी कंपोस्ट फार्मिंग शुरू करते हैं तो आपको काफी अधिक मुनाफा देखने को मिलेगा। वर्मी कंपोस्ट खाद की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
वर्मी कंपोस्ट अन्य रासायनिक खादों की तुलना में 8% अधिक लाभकारी होता है। गरीबी मिटाने वाली पांच धान की सबसे अच्छी किस्में ! मालामाल कर देंगी मिट्टी का pH मान घर पर कैसे चेक करें।
मधुमक्खी पालन
मधुमक्खी पालन जिस भी क्षेत्र में किया जाता है उसके आसपास की फसलों की पैदावार में काफी अधिक बढ़ोतरी देखने को मिलती है।
शहद एक ऐसी चीज है जो सबको पसंद होती है और शहद का सेवन करना शरीर के लिए कई तरीकों से बहुत फायदेमंद होता है। यदि शहद को सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में एक चम्मच डाल करके पानी को पिए तो वजन कम किया जा सकता है। इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए भी शहद का सेवन किया जाता है। शहद की न्यूट्रिशन वैल्यू के चलते फूड के साथ खाया जाता है। इसमें औषधीय गुण होने के कारण आयुर्वेद और मेडिकल सेक्टर में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
इसीलिए मधुमक्खी पालन एक फायदेमंद बिजनेस है जिसे आप गांव में रहकर कर सकते हैं। मधुमक्खी पालन का बिजनेस करने के लिए बहुत अधिक जमीन या स्पेस की आवश्यकता नहीं होती है और ना ही अधिक इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होती है मधुमक्खी पालन करने के लिए आप छोटे से खेत से या जमीन से कर सकते हैं और ₹20000 से शुरू कर सकते हैं।
मधुमक्खी का पालन लकड़ी के छोटे से बॉक्स में किया जाता है जिसकी कीमत मधुमक्खी सहित मार्केट में ₹3500 से ₹4000 है। आप इस बिजनेस की शुरुआत 4 से 5 बॉक्स से कर सकते हैं जिसके बाद उन्हीं बॉक्स से मधुमखियों की संख्या बढ़ती जाएगी और बॉक्स की संख्या भी बढ़ती जाएगी। खेती में कामयाबी के पाँच मूल मंत्र जो दिलाएँगे मोटा मुनाफ़ा! जिन्हे धनी किसान सबसे अधिक छुपाते है।
डेरी फार्म बिजनेस
यह एक ऐसा बिजनेस है जिससे हर एक किसान आसानी से कर सकता है क्योंकि गांव में लगभग सभी के पास एक गाय अवश्य होती है जिस कारण उन्हें यह पता होता है कि उनकी रखरखाव कैसे करनी है। वर्तमान समय में दूध की कीमत बढ़ती ही जा रही है क्योंकि डिमांड बहुत ही अधिक हो रही है। डेरी फार्म एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप दिन के सिर्फ चार से पांच घंटे ही देंगे एवं 5 से 10 गाय से ही महीने का ₹40000 से ₹50000 कमा सकते हैं। एक एकड़ से 20 लाख रूपए सिर्फ एक फसल से कमाया इस 20 साल के युवा किसान ने !
औषधीय फसलों की खेती
औषधीय फसलों की डिमांड महामारी के आने के कारण और भी अधिक बढ़ गया। हाल ही में वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि दुनिया की 80% आबादी हर्बल उपचार पर निर्भर है। विश्व भर में लगभग 21000 ऐसे पौधे उपस्थित है जिसमें औषधीय गुण पाए जाते हैं।
औषधीय पौधों के पत्ते, जड़े, फुल और बीज लगभग सभी चीज औषधि बनाने में उपयोग कि जाती है।
ऐसा ही एक औषधीय पौधा एलोवेरा जिसे हिंदी में घृतकुमारी के नाम से भी जाना जाता है एक हेक्टर लगभग 20 से 25 हजार पौधे लगाने में लागत 40 से 50 हजार रूपए आती है जिससे आप दो से तीन लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं। एलोवेरा की पहली फसल तैयार होने में 10 से 11 माह का समय लगता है।
इसी तरह तुलसी की खेती भी कर सकते है जिसकी मार्केट में बहुत डिमांड है एक एकड़ से रोज़ाना 5 हज़ार कमाई वाला खेती का नम्बर 1 मोड्ल।
Top 6 Agriculture Business Ideas 2023 इस जानकारी को अपनी किसान मित्रो के साथ अवश्य साझा करें। 14 साल के किसान की कमाई जानकर नौकरी छोड़ दोगे, 14 लाख 2 महीने की फसल से !
यह भी पढ़े –
>> Sarso Ki Top 5 Variety
>> किसानो की गरीबी मिटाने वाली सरसों की हाइब्रिड वैरायटी
>>अपने घर का खर्चा बचाए, देशी अरहर एक बार बोएं 5 साल खाएं ! बिना खेत के
>> सिर्फ 3 दिन में उगाये धनिया रामबाड़ नया तरीका
>> धान की ग्रोथ, फुटाव, कल्ले ऐसे निकलेंगे लोग खड़े हो कर देखेंगे !
>> रामबाण उपाय: धान में तना छेदक पत्ता लपेट सुंडी मिनटों में खत्म।