Vermicompost Business In Hindi: गोबर से 10Lakh रुपए महीने की कमाई और ₹1Lakh रूपए महीने की कमाई करने वाले दो किसानों के बारे में बताएंगे जिन्होंने गोबर का इस्तेमाल करके गांव में रहकर ऐसा बिजनेस (Business) किया है जिसे करने के लिए बहुत ही कम लागत और मेहनत की आवश्यकता है। क्या सच में गोबर से 10 लाख रुपए महीने का कमाया जा सकता है इसका उत्तर इस लेख में मिल जाएगा।
जय जवान जय किसान मित्रो 23 साल के राजस्थान के रहने वाले युवा किसान चेतन यादव महीने का 1 लाख रूपए कमाते हैं और वही गाजियाबाद के रहने वाले इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद 12 साल नौकरी करने के बाद 25 लाख का पैकेज छोड़ कर 6 वर्ष पहले इस बिज़नेस (Business) को अपनाया और आज राज सिंह जी 10 लाख रुपए महीने का कमाते हैं।
यदि आप शहर में रहते हैं फिर भी आप इस बिजनेस (Vermicompost Business) को कर सकते हैं करने का तरीका हम बताएंगे। आपको शायद 10 लाख रुपए महीने कमाई की बात सुनकर के विश्वास ना हो रहा हो लेकिन यह सत्य है।
किसान अपने खेतों में केमिकल वाले हानिकारक खाद का इस्तेमाल करके एक समय के लिए तो फसल का उत्पादन बढ़ा लेता है लेकिन उन केमिकल वाले खादो का खेतों के लिए साइडस इफेक्ट और उस फसल का सेवन करने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर उन हानिकारक केमिकल का बुरा प्रभाव पड़ता है।
जिस कारण लोग जागरुक हो रहे हैं और मार्केट में ऑर्गेनिक तरीके से उगाए गए फसलों की डिमांड बढ़ रही है और यह बिजनेस इसी से संबंधित है हम बात कर रहे हैं वर्मी कंपोस्ट खाद की, वर्मी कंपोस्ट खाद का बिजनेस (Vermicompost Business) बहुत ही सरल और कम इन्वेस्टमेंट वाला है, लेकिन इसके लिए कम से कम एक एकड़ जमीन की आवश्यकता पड़ती है। यदि आपके पास इतनी जमीन नहीं है तो आप किराए पर जमीन लेकर इस बिजनेस की शुरुआत करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
वर्मीकंपोस्ट खाद से 10 लख रुपए महीने कमाए
आज के समय में वर्मी कंपोस्ट खाद की डिमांड बहुत अधिक बढ़ती जा रही है और अलग-अलग सरकारे भी इस वर्मी कंपोस्ट खाद (Vermicompost Business) को प्रमोट कर रही है। आईए जानते हैं इन दोनों किसानों के बारे में की कैसे इन्होंने वर्मी कंपोस्ट खाद का बिजनेस स्टार्ट किया और अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। गेहूं की TOP 5 वैरायटी पैदावार 85 क्विंटल।
यदि आप इस जानकारी को पढ़ने के बाद कुछ एक्शन नहीं लेंगे कुछ भी रिसर्च नहीं करेंगे तो आप जहां हैं वहीं के वहीं रह जाएंगे यदि जीवन में कुछ नया और बड़ा करना है तो एक्शन लीजिए। और विश्वास कीजिए किसान भाइयों आने वाला भविष्य वर्मी कंपोस्ट खाद (Vermicompost Business) का ही होने वाला है। यदि यह जानकारी पसंद आए तो कमेंट बॉक्स में जय जवान जय किसान अवश्य लिखें।
इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े। एक एकड़ से 20 लाख रूपए सिर्फ एक फसल से कमाया इस 20 साल के युवा किसान ने।
कैसे एक लाख रुपए महीने का कमा रहे हैं 23 साल के चेतन यादव जाने उनकी कहानी उन्हीं की जुबानी नीचे दिए गए वीडियो को प्ले करें। 2 करोड़ रूपए/वर्ष वैज्ञानिक की नौकरी छोड़ नींबू की खेती से कमा रहा किसान किराए के खेत से।
राज सिंह जी कैसे इंजीनियर की 25 लाख की पैकेज वाली नौकरी छोड़ कैसे 10 लाख रूपए महीने गोबर से कमा रहे जाने उनकी कहानी उन्ही की जुबानी निचे वीडियो को देखे। कभी कर्ज में डूबी थी यह महिला आज डेरी फॉर्म से लाखो कमाई कर रही है।
आशा करते हैं कि यह बिजनेस आइडिया आपको जरूर पसंद आया होगा क्योंकि आप अपने गांव में रहकर कम इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं और इसे अपने किसान मित्रों के साथ सजा जरूर करें और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी और से जुड़े।
यह भी पढ़े –
>> अपने घर का खर्चा बचाए, देशी अरहर एक बार बोएं 5 साल खाएं ! बिना खेत के
>> सिर्फ 3 दिन में उगाये धनिया रामबाड़ नया तरीका
>> खेती में कामयाबी के पाँच मूल मंत्र जो दिलाएँगे मोटा मुनाफ़ा! जिन्हे धनी किसान सबसे अधिक छुपाते है।
>> एक एकड़ से रोज़ाना 5 हज़ार कमाई वाला खेती का नम्बर 1 मोड्ल
>> रामबाड़ उपाय: सभी जंगली जानवरों की छुट्टी करने का नया तरीका।
>> रामबाड़ उपाय: मोथा ,दूब ,गाजर घास ,जैसे जिद्दी खरपतवारों का जड़ से सफाया।