मात्र ₹10 खर्च करके जंगली जानवर नीलगाय और सूअर को भगा सकते हैं। ऐसा जुगाड़ बताने वाले हैं जिसे जानकर आप भी वाह वाह करोगे। बहेतू जानवर, नील गाय और सूअर आदि जानवरों को भगाने का यह तरीका मुझे भी नहीं पता था लेकिन मेरे एक मित्र ने मुझे एक वीडियो शेयर किया जिसे देखने के बाद मुझे लगा कि आप लोगों के साथ भी शेयर करू।
जानवर भगाने का यह तरीका बिल्कुल फ्री है आपके घर में उपस्थित खराब वस्तुओं का उपयोग कर इस जुगाड़ को बना सकते हैं।
क्योंकि फसल को कितना भी अच्छा खाद पानी दे और अच्छी वैरायटी के बीज की बुवाई कर ले लेकिन उत्पादन तभी आपको मिलेगा जब इन जंगली जानवरों से आपकी फसल बची रहे।
इसलिए कोई भी फसल लगाने से पहले नीलगाय, बहेतू जानवर, सूअर आदि जंगली जानवरों से अपनी फसल की सुरक्षा करने की व्यवस्था पहले कर लेनी चाहिए।
बहेतू जानवर कैसे भगाएं ?
अभी तक मार्केट में ऐसा कोई भी दवा या यंत्र नहीं आया है जिससे हम 100% गारंटी के साथ कह सके की जंगली जानवर या बहुत जानवर भाग ही जाएंगे हमारा प्रयास रहता है कि हम उन तरीकों या जुगाड़ को आप तक प्रस्तुत करें जिसका इस्तेमाल कर खेत से जंगली जानवर, सूअर, नीलगाय और बहेतू जानवरों को भगाए जाने की अधिक से अधिक संभावनाएं होती हैं।
इसलिए हम एक नया तरीका हमेशा खोजते रहते हैं और जो तरीका या जुगाड़ हमें अच्छा लगता है उसे हम आपके साथ शेयर करते हैं इसलिए यदि आप ऐसे तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।
यह भी पढ़े –
>> नवंबर में लगाई जाने वाली सब्जियाँ
>> गेहूँ बुवाई से पहले यूरिया देने के जबरदस्त परिणाम।
>> डी ए पी खाद की पॉवर कैसे बढ़ाएँ ?
जुगाड़ बनाने का तरीका
यह जुगाड़ू यंत्र बनाने के लिए आपके पास दो कोल्ड्रिंक वाली प्लास्टिक के बोतले होनी चाहिए। एक साइकिल के चके की तिल्ली। एक लोहे का डब्बा यह ख़राब बर्तन जैसे की प्लेट या कटोरी, तो हल्के लोहे के नट, बस यही सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी।
अब इस यंत्र को बनाने के लिए एक बोतल की तली को काट लीजिए। तली के निचले हिस्से को काटकर अलग कर दीजिए और बोतल को इस प्रकार काट लीजिए की पंखा की तरह बन जाए।
अब कटे हुए बोतल के ढक्कन में एक छेद करके उसमें साइकिल की तिल्ली को डाल करके फसा दे। दूसरे बोतल में इस प्रकार छेद करें कि दोनों तरफ आर पार सामान आकर के एक सीधी रेखा में दो छेद हो जाए।
अब साइकिल की तिल्ली को उस बोतल के दोनों छेद से घुसा कर तिल्ली के दूसरे किनारे पर रस्सी की मदद से लोहे के हल्के नट बांध दे। अब वीडियो में दिख रहे यंत्र की तरह बना ले। हो गया आपका यंत्र तैयार अब जब भी हवा चलेगी तो ढक्कन पर दोनों नट टकराएंगे और शोर होगा जिससे जानवर भाग जाएंगे।
यह उपाय आपको कैसा लगा कृपया कमेंट करके जरूर बताएं और यदि पसंद आया हो तो अपने मित्रों के साथ साझा जरूर करें।
यह भी पढ़े –
>> गेहूं की TOP 5 वैरायटी पैदावार 85 क्विंटल।
>> आलू का साइज कैसे बढ़ाए ?
>> रामबाड़ उपाय: मोथा ,दूब ,गाजर घास ,जैसे जिद्दी खरपतवारों का जड़ से सफाया।
>> सरसों में पहली सिंचाई के समय डालें ये खाद स्प्रे 15 क्विंटल की है गारंटी