नई तकनीत : धान की सीधी बुवाई, आधी लागत पूरी पैदावार बिना रोपाई गरीबी दूर करना है तो अपनाओ यह विधि

धान की खेती में सबसे अधिक मजदूरी लगती है और मजदूरों का मिलना भी बहुत मुश्किल हो जाता है धान की खेती का सीजन आ गया है आज के इस पोस्ट में हम आपको धान लगाने की कुछ ऐसी विधियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिससे आप धान की खेती आसान और लगने वाले लागत को आधा कर सकते हैं। और उत्पादन पहले जैसा ही रहेगा।

किसान भाइयों धान की फसल, नर्सरी लगाकर फिर उसकी रोपाई कराना मजदूरी बहुत अधिक महंगी पड़ जाती है। वर्तमान समय में मजदूरों का मिलने की समस्या और उनकी मजदूरी बढ़ती जा रही है जिससे धान की खेती में बहुत अधिक लागत आती है। लेकिन इस विधि से आप मजदूरी बचा सकते हैं पानी की लागत कम कर सकते हैं धान के बीज की लागत कम कर सकते हैं और धान की खेती से अधिक लाभ कमा सकते है।

इस पोस्ट को अपने किसान मित्रों के साथ अवश्य साझा करें क्योंकि यह लेख एक बहुत बड़ी परेशानी दूर करता है धान की खेती करने वाले किसानों के लिए। इसलिए उन्हें भी इस विधि का पता होना अति आवश्यक है ताकि वे भी अधिक लाभ कमा सकें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कैसे करें धान की सीधी बुवाई

धान की सीधी बुवाई करने की तीन विधियां हैं आपको जो विधि अच्छी लगे आप उस विधि से धान की सीधी बुवाई कर सकते हैं।

पहली विधि

धान की सीधी बुवाई की इस विधि में आपको खेत में सर्वप्रथम पानी भर दें फिर रोटावेटर से खेत की जुताई करा कर सीड ड्रिल सिस्टम से बीज की बुवाई कर दे। सीड ड्रिल सिस्टम के लिए गेहूं की बुवाई के लिए अलग मशीन आती है और धान की बुवाई के लिए अलग मशीन आती है लेकिन कुछ किसान भाई जुगाड़ लगाकर के गेहूं की बुवाई वाली मशीन से ही धान के बीज की बुवाई कर लेते हैं।

दूसरी विधि

इस विधि में आपको पहले पलेवा करना है अर्थात खेत को पानी से भर देना है फिर जब खेत सूख जाए जुताई करने के लायक हो जाए तब आप खेत की जुताई कल्टीवेटर से फिर रोटावेटर से करने के बाद सीड ड्रिल सिस्टम से धान के बीज की बुवाई खाद के साथ कर दें। और जब फसल 5 से 7 दिन की हो जाए तब उसकी पहली सिंचाई कर दें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तीसरी विधि

यदि आपके पास सीड ड्रिल सिस्टम से बुवाई करने के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं है और यदि आप नहीं चाहते हैं कि आप थोड़ा सा भी अधिक पैसा खर्च करें तो यह विधि आपके लिए है।

इस विधि में खेत का पहले पलेवा करें फिर कल्टीवेटर से एक बार जुताई कर दें उसके बाद धान के बीज को हाथ से छिट दे। जिसे छिटकवा विधि कहते हैं। जिसके बाद खेत की कल्टीवेटर से मिलाई हेंगा के साथ करा दे।

बीज की मात्रा कितनी होनी चाहिए

एक बीघे खेत में अर्थात 20 बिस्सा धान की बुआई के लिए बीज की दर 6 किलो से 8 किलो तक रखनी चाहिए। यदि संभव हो सके तो उसी समय डीएपी खाद 1 से 2 किलो प्रति बिस्सा की दर से तुरंत छिड़काव कर दें।

सावधानियां

बीज की बुवाई कब करें जब मानसून आने वाला हो मानसून के आने से 1 हफ्ते पहले आपको इस विधि से धान के बीज की बुवाई करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

धान की सीधी बुवाई के इस विधि में आप उसी किस्म का चुनाव करें जो कम से कम समय में तैयार हो जाती है। यदि आपके पास पानी की अच्छी सुविधा है तो किसी भी किस्म की बुवाई कर सकते हैं। बीज की बुवाई के 15 दिन बाद इसमें आप खरपतवार नाशक दवा का छिड़काव कर दे।

नोट – पूरी जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें।

यह भी पढ़े –

>>कभी कर्ज में डूबी थी यह महिला आज डेरी फॉर्म से लाखो कमाई कर रही है !

>>2 करोड़ रूपए/वर्ष वैज्ञानिक की नौकरी छोड़ नींबू की खेती से कमा रहा किसान किराए के खेत से !

>>2023 की सबसे अधिक पैदावार देने वाली गेहूँ की किस्मे

>>खुशखबरी सरकार दे रही जीरो बैलेंस पर ₹10000 तक का लाभ, अति शीघ्र उठाएं लाभ

Disclaimer : todaymandibhav.com वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए सभी मंडी भाव कृषि चैनल व एजी मार्केट के भावो पर आधारित है, कृपया अपनी फसल को बेचने व खरीदने से पहले अपने पास की मंडी में फसल के भाव जांच अवश्य करें।

Related Posts

Use of urea in paddy crop

धान की ग्रोथ, फुटाव, कल्ले ऐसे निकलेंगे लोग खड़े हो कर देखेंगे !

धान की फसल में यूरिया खाद का उपयोग एक महत्वपूर्ण पहलू है। यूरिया एक प्रकार का नाइट्रोजन उर्वरक है जो धान की फसल के लिए आवश्यक नाइट्रोजन … और पढ़ें

Stem borer in paddy, leaf wrapped caterpillar is eliminated within minutes

रामबाण उपाय: धान में तना छेदक पत्ता लपेट सुंडी मिनटों में खत्म।

धान भारत की सबसे महत्वपूर्ण फसलों में से एक है। यह देश की लगभग आधी आबादी के लिए भोजन का एक प्रमुख स्रोत है। धान की खेती … और पढ़ें

Paddy Sheath Blight Disease

धान में शीथ ब्लाइट रोग: लक्षण, उपचार और रोकथाम

शीथ ब्लाइट रोग एक फफूंदजनित रोग है जो धान की फसल को प्रभावित करता है। यह रोग राइजोक्टोनिया सोलेनाई नामक फफूंद के कारण होता है। शीथ ब्लाइट … और पढ़ें

Diseases and pests in paddy crop

सावधान ! धान की फसल में सितंबर के महीने में लगने वाले रोग और कीट

सितंबर का महीना धान की फसल के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस महीने में धान की फसल में कई तरह के रोग और कीट लग सकते … और पढ़ें

Secret method of farming pigeon pea

अपने घर का खर्चा बचाए, देशी अरहर एक बार बोएं 5 साल खाएं ! बिना खेत के

अरहर की खेती की एक ऐसी विधि आपको बताने वाले हैं जिस विधि से आप एक बार अरहर की बुवाई करिए और 5 साल तक लगातार पैदावार … और पढ़ें

Shocking result of using alum in crops, fitkari

Fitkari: फसलों में फिटकरी का प्रयोग चौंकाने वाला रिजल्ट

फसलों में फिटकरी के प्रयोग से चौंकाने वाले परिणाम मिलते है। फिटकरी का नाम तो आपने सुना ही होगा और इसका कभी न कभी इस्तेमाल किया ही … और पढ़ें

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *