Small Business Ideas For Village: यदि आपके पास सिर्फ एक एकड़ या उससे भी कम खेत है तो खेती करके रोजाना ₹5000 कैसे कमा (earning) सकते हैं नंबर एक मॉडल बताने वाले हैं। यदि सही समय पर सही फसल की खेती किया जाए तो अच्छा मुनाफा (profite) कमाने से कोई नहीं रोक सकता।
लेकिन यही बात अक्सर किसान भाई ध्यान नहीं देते हैं जिस कारण वह खेती को एक घाटे का सौदा समझते हैं। ऐसी फसल की खेती कीजिए और ऐसे समय पर खेती कीजिए ताकि जब उसका उत्पादन शुरू हो या हार्वेस्टिंग शुरू हो तो उस समय उस फसल की कीमत मार्केट (marketing) में अधिक हो।
ताकि आपको एक अच्छा मुनाफा (profite) मिल सके। जैसे आपने इसी साल टमाटर के भाव ₹400 प्रति किलो तक देखे होंगे जिन किसान भाइयों ने टमाटर की खेती सही समय पर की होगी और जब टमाटर के भाव अधिक थे उस समय हरवेस्टिंग कर रहे होंगे तो सोचिए आप वह कितना मुनाफा (ptofite) कमाए होंगे।
Small Business Ideas For Village ऐसी जानकारी पाना चाहते है, तो हमारे whatsapp group से अवश्य जुड़े।
इसीलिए टाइमिंग का कैलकुलेशन ऐसा कीजिए ताकि जीस भी फसल की खेती आप करने जा रहे हैं उस फसल का उत्पादन उस समय स्टार्ट हो जब उसका बाजार (market) भाव अधिक हो। किसान मित्रों आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी अवश्य जुड़े ताकि ऐसी ही जानकारियां आपको मिलती रहे।
1 एकड़ से रोजाना ₹5000 कैसे कमाए? | Earning Rs 5,000 per day from one acre
Small Business Ideas For Village : यदि आपके पास एक एकड़ खेत है तो आप उसमें टमाटर की खेती, फूलगोभी की खेती, मिर्च की खेती और इसके साथ भिंडी की खेती कर सकते हैं। फूलगोभी और भिंडी यह दोनों ऐसी फसल है जिनसे आपको रोजाना अच्छा उत्पादन मिलेगा और अधिक देख-रेख करने की आवश्यकता नहीं होती है। एक एकड़ से 20 लाख रूपए सिर्फ एक फसल से कमाया इस 20 साल के युवा किसान ने !
यदि आप पॉलीहाउस का व्यवस्था कर सकते हैं तब तो सोने पर सुहागा हो जाएगा। तब आप अपनी कमाई (earning) को 10 गुना तक बढ़ा सकते हैं। पॉलीहाउस में ज्यादा रोग भी नहीं लगते हैं और बिन मौसम फसल का उत्पादन किया जा सकता है पॉलीहाउस की खासियत और है कि जिस भी फसल की खेती आप करते हैं उसकी क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है। 2 करोड़ रूपए/वर्ष वैज्ञानिक की नौकरी छोड़ नींबू की खेती से कमा रहा किसान किराए के खेत से !
पूरा विस्तार से जानने के लिए कृपया इस वीडियो को देखें।
यह भी पढ़े –
>> कभी कर्ज में डूबी थी यह महिला आज डेरी फॉर्म से लाखो कमाई कर रही है !
>> मिट्टी का pH मान घर पर कैसे चेक करें
>> अपने घर का खर्चा बचाए, देशी अरहर एक बार बोएं 5 साल खाएं ! बिना खेत के
>> सिर्फ 3 दिन में उगाये धनिया रामबाड़ नया तरीका
>> खेती में कामयाबी के पाँच मूल मंत्र जो दिलाएँगे मोटा मुनाफ़ा! जिन्हे धनी किसान सबसे अधिक छुपाते है।