Small Business Ideas For Farmers: जिद्द और जोश हो तो पहाड़ को भी काट कर रास्ता बनाया जा सकता है ब्यक्ति कभी भी जीरो से हीरो हो सकता है। आज की कहानी आपको खेती के प्रति प्रेरित भी करेगी और इमोशनल भी कर देगी। जिस किसान के बारे में बताने वाले है उनकी आयु सिर्फ 14 वर्ष है लेकिन सोच बड़ो वाली है। इस युवा किसान ने खेती से ही एक ट्रैक्टर भी खरीद लिया है।
‘आज की यह स्टोरी ऐसे बच्चे की है जो अपने ख़राब परिस्थितियों से हार नहीं मानता है बल्कि अपने क्षेत्रो के किसान के लिए एक मिसाल बनता है। खेती के लिए लोगो के मन में जो गलत धारणाएं है उसे गलत ठहरता है। इस छोटे किसान ने 10 वर्ष की अवस्था में ही अपने पिता को खो दिया था।
ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से अवश्य जुड़े।
इस छोटे किसान के परिवार में सिर्फ माँ, दादा और दादी है इनके दादा जी की आयु भी काफी हो चुकी है उनके अंदर अब मेहनत करने लायक शक्ति नहीं बची है। जहाँ इस किसान के आयु के बच्चे खेलते – कूदते है मोबाइल गेम खेलते है उन्हें दुनियाँ दारी से कोई मतलब नहीं होता है वही यह छोटा सा किसान अपनी ख़राब परिस्थितियों से लड़ते हुए किसानों के लिए एक उदहारण बनता है।
छोटे किसान ने कैसे 14 लख रुपए कमाया ? How did the small farmer earn Rs 14 lakh?
Small Business Ideas For Farmers: इस छोटे से किसान का नाम हिमांशु यादव है और यह नौवीं कक्षा में पढ़ते हैं राजस्थान के रहने वाले हैं। इनके पास अधिक खेत भी नहीं था तो किराए की खेत लेकर उसमे प्याज की खेती किया। कभी कर्ज में डूबी थी यह महिला आज डेरी फॉर्म से लाखो कमाई कर रही है !
प्याज की खेती प्रोफेशनल तरीके से कैसे किया जाता है इसकी जानकारी भी हिमांशु को नहीं थी। आस – पास के किसानों से पूछ – पूछ कर कौन सी खाद डालनी चाहिए कब डालनी और कितना डालना चाहिए यह सब जानकारी पूछ कर और देख प्राप्त किया।
दीपावली के समय जब प्याज की हार्वेस्टिंग किये तो पड़ोसी किसान दंग रह गए हिमांशु ने 14 लाख का प्याज बेचा। जिससे एक ट्रैक्टर भी खरीद लिया। 2 करोड़ रूपए/वर्ष वैज्ञानिक की नौकरी छोड़ नींबू की खेती से कमा रहा किसान किराए के खेत से !
हिमांशु ने कैसे इतना मुनाफा कमाया वीडियो देख कर पूरी जानकारी लीजिये मिट्टी का pH मान घर पर कैसे चेक करें।
यह भी पढ़े –
>>2023 की सबसे अधिक पैदावार देने वाली गेहूँ की किस्मे।
>> गरीबी मिटाने वाली पांच धान की सबसे अच्छी किस्में ! मालामाल कर देंगी।
>>अपने घर का खर्चा बचाए, देशी अरहर एक बार बोएं 5 साल खाएं ! बिना खेत के
>> सिर्फ 3 दिन में उगाये धनिया रामबाड़ नया तरीका
>> एक एकड़ से 20 लाख रूपए सिर्फ एक फसल से कमाया इस 20 साल के युवा किसान ने !
>> अक्टूबर के महीने में लगाए ये 15 सब्जियाँ और कमाए लाखों
>> खेती में कामयाबी के पाँच मूल मंत्र जो दिलाएँगे मोटा मुनाफ़ा! जिन्हे धनी किसान सबसे अधिक छुपाते है।