यदि दिल में कुछ अलग करने की इच्छा हो तो सब कुछ संभव है एक ऐसा किसान जो वैज्ञानिक की नौकरी छोड़ किराए की जमीन पर नींबू की खेती करके साल भर में दो करोड़ का रेवेन्यू जनरेट करता है। किसान भाइयों यदि आप ट्रेडिशनल खेती करते रहेंगे तो आप भेड़ बकरियों जैसी चाल ही चल रहे हैं जब तक आप कुछ अलग अच्छा नहीं करेंगे तब तक आप कुछ बेहतर नहीं कर सकते।
नींबू की खेती से वार्षिक 2 करोड़ की कमाई कर रहा किसान | lemon forming
आज आपको जिस किसान के बारे में जानकारी देने वाले हैं वह वैज्ञानिक की नौकरी करता था और वैज्ञानिक की नौकरी छोड़ कर के ऑर्गेनिक नींबू की खेती से वार्षिक दो करोड़ रुपए का टर्नओवर करता है। यह एक युवा किसान हैं और सभी उन युवाओं के लिए इंस्पिरेशन बनेंगे, जो खेती नहीं करना चाहते हैं सरकारी नौकरी के तरफ उनका रुझान अधिक है।
युवा किसान का नाम लेखराम है राजस्थान के जैसलमेर में खेती करते हैं। यह सर्टिफाइड ऑर्गेनिक नींबू की खेती करते हैं। इन्होंने 22 एकड़ में नींबू की खेती कर रखी है। पिछले साल निंबू को बेचकर के सवा करोड़ का टर्नओवर किया था सिर्फ नींबू को बेच करके उसके बाद और भी अन्य प्रोडक्ट होते हैं जिन्हें बेच करके किसान लेखराम ने लगभग दो करोड़ रुपए का टर्नओवर किया था। आज का मंडी भाव जाने।
मित्रों आज का भविष्य ऑर्गेनिक फार्मिंग यदि आप ऑर्गेनिक फॉर्मिंग करते हैं तो आप अधिक मुनाफा कर सकते हैं लेकिन आपको मार्केटिंग करने आना चाहिए तभी आप अपने प्रोडक्ट को ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं। यह पोस्ट आपको कैसा लगा कृपया कमेंट करके जरूर बताएं अपने किसान मित्रों के साथ शेयर जरूर करें और आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े ऐसी ही रोचक जानकारियों के लिए। धन्यवाद !