यदि आप कम समय में सब्जि की खेती करके अच्छा लाभ कमाना चाहते है तो इन 15 से 20 सब्जियों में किसी की भी खेती करके 80 से 90 दिन में अच्छा मुनाफा कमा सकते है। सितम्बर का महीना ख़तम हो चूका है और अक्टूबर शुरू है इस महीने में इन सब्जियों की खेती करते है, तो लाखो रूपए कमा सकते है।
90 दिन में सब्जी की खेती करके कमाए लाखो
हरी मटर की खेती
इस लिस्ट की पहली फसल है हरी मटर की खेती, सर्दियों के मौसम हरी मटर सब्जियों में लोगो की पहली पसंद होती है अक्टूबर के महीने में सर्दी प्रारम्भ हो जाती है। हरी मटर बुवाई से 70 से 80 में हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाती है। यदि आप हरी मटर की खेती से कमाना चाहते है तो ऐसी किस्म का चुनाव करना चाहिए। Syngenta का Mucio का चयन कर सकते है , श्री राम की सलोनी का चयन कर सकते है या gentex का 10Star का भी चयन कर सकते है।
एक एकड़ में 30 से 32 क्विंटल का उत्पादन देखने को मिलेगा।
आलू की खेती
अक्टूबर के महीने में आलू की खेती में ऐसे किस्म का चयन करे कम से कम समय में तैयार हो जाये जिससे आलू का भाव गिरने से पहले आलू को बाजार में बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सके।
गाजर की खेती
गाजर 70 से 90 दिनों में तैयार हो जाता है लेकिन ध्यान रहे की यदि ऐसे किस्म का चयन करते है जो 120 से 130 दिनों का समय लेता है तो उसमे उत्पादन तो अच्छा मिलेगा लेकिन बाजार भाव बहुत कम मिलेगा। इस लिए कम समय में तैयार होने वाली क़िस्म का चयन करे। एक एकड़ में 100 से 120 क्विंटल का अच्छा उत्पादन मिल जाता है।
अच्छी किस्मे – Sygenta का Champion , shine
यह भी पढ़े –
- >> एक एकड़ से 20 लाख रूपए सिर्फ एक फसल से कमाया इस 20 साल के युवा किसान ने !
- >>कभी कर्ज में डूबी थी यह महिला आज डेरी फॉर्म से लाखो कमाई कर रही है !
- >>2 करोड़ रूपए/वर्ष वैज्ञानिक की नौकरी छोड़ नींबू की खेती से कमा रहा किसान किराए के खेत से !
- >>2023 की सबसे अधिक पैदावार देने वाली गेहूँ की किस्मे।
- >> मिट्टी का pH मान घर पर कैसे चेक करें
फूलगोभी और पत्ता गोभी की खेती
यह दोनों फसल 60 से 70 दिनों में तैयार हो जाती है।
- बरबटा या बजरबट्टू की खेती
- टमाटर की खेती
- बैगन की खेती
- सरसों की खेती
- धनिया की खेती – बुवाई से 30 – 35 दिन में तैयार हो जाती है।
- मूली की खेती : बुवाई से 40 – 45 दिन में तैयार हो जाएगी।
- पालक की खेती
- मेथी की खेती
- सोया साग की खेती