Profitable Farming Kaise Kare: यदि किसान के पास मीठा पानी हो, ठीक-ठाक जमीन हो, पास में मंडी हो, तो वह किसान साल का 8 से 10 लाख रुपए बहुत सरलता से कमा सकता है। बचपन से ही हमारे समाज में और हम लोगों के दिमाग में यह चीज भर दी गई है कि किसानी करना एक घाटे का सौदा है। यदि शुरुआत से ही हमें यह बताया गया होता कि किसानी को एक व्यापार अर्थात बिजनेस की तरह करना चाहिए तो कभी भी नुकसान का सामना नहीं करना पड़ता।
तो शायद आज के समय में हमारे देश में किसानों की स्थिति कुछ बेहतर होती। लेकिन जब से इंटरनेट या सोशल मीडिया का जमाना आया है बदलाव बहुत तेजी से हो रहा है यदि आप भी किसानी करने के तरीके में बदलाव लाते हैं किसानी को एक बिजनेस की तरह देखते हैं तो आप अवश्य सफल होंगे और किसानी से अच्छी कमाई करेंगे।
बिजनेस हो या फिर खेती यदि सही समय पर और सही जानकारी के साथ किया जाए तो अच्छी खासी कमाई की जा सकती है अन्यथा बिना जानकारी और बिना सही समय के हर एक क्षेत्र में आपको नुकसान ही देखने को मिलेगा।
किसान भाइयों Profitable Farming Kaise Kare इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि कौन सी फसल किस समय में लगानी चाहिए ताकि बाजार में ले जाने पर अच्छा भाव मिले और साल भर में 8 से 10 लाख रुपए आसानी से कमाया जा सके। जो किसान खेती को योजना बद्ध तरीके से करते हैं अच्छे से देखभाल करते है खेत को अच्छी तरह से तैयार करता है वही किसान सफल होते हैं।
क्रम करना आपके हाथ में है जैसा आप क्रम करोगे वैसा ही आपको फल मिलेगा। Profitable Farming Kaise Kare जानकारी पसंद आए तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी अवश्य जुड़े।
मोटी कमाई कराने वाली फसले
फूल गोभी की आगे की खेती
पहले नंबर पर हमने फूलगोभी की खेती को रखा है यदि फूल गोभी की बुवाई जून महीने में या जुलाई महीने में करते हैं तो उसकी शुरुआत से ही रेट ₹70 से ₹80 प्रति किलो तक होता है और जब तक फसल पूरी तरह से हार्वेस्ट होगी तब तक फूलगोभी के भाव ₹30 से ₹40 किलो तक रहेंगे। 1 एकड़ की जमीन में फूलगोभी की फसल को अच्छी तरह से तैयार कर लेते हैं तो चार से पांच लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं।
भिंडी की खेती
दिसंबर और जनवरी के महीने में यदि भिंडी की बुवाई करते हैं तो उससे जबरदस्त कमाई कर सकते हैं दिसंबर के महीने में लगाई गई भिंडी जब बाजार में जाती है तो उसका रेट ₹60 से ₹70 /किलो तक मिलता है।
मिर्च की खेती
दिसंबर जनवरी और फरवरी के महीने में यदि मिर्च की बुवाई करते हैं इसके अलावा जुलाई और अगस्त के महीने में भी बुवाई करते हैं तो हरी मिर्च की रेट दोनों समय पर जबरदस्त होती है दिसंबर और जनवरी के महीने में बुवाई की गई मिर्च जब बाजार में जाती है तो ₹50 से ₹100 प्रति किलो तक रेट मिलता है।
शिमला मिर्च की खेती
अगस्त और सितंबर एवं दिसंबर और जनवरी के महीने में यदि आप शिमला मिर्च की बुवाई करते हैं तो आपको बहुत अच्छा मुनाफा मिल सकता है।
प्याज की खेती
प्याज की फसल ऐसी है जो एक झटके में कर्ज को मिटा सकती हैं लखपति बना सकती है प्याज की फसल ऐसी है कि हर 2 से 3 साल में एक बार ऐसा रेट आता है कि एक बार में ही प्याज की फसल अच्छा रेट दे जाती है।
अदरक की खेती
अप्रैल से लेकर के जून महीने तक यदि आप अदरक की बुवाई कर देते हैं तो शानदार मुनाफा कमा सकते हैं आपको पता ही होगा कि अदरक का भाव हमेशा बाजार में अच्छा ही मिलता है।
ध्यान रहे किसान भाइयों जिन भी फसलों के बारे में हमने आपको जानकारी दी है उन्हें उस समय पर लगाइएगा तभी आपको अच्छा मुनाफा देखने को मिलेगा अन्यथा आपको नुकसान उठाना भी पड़ सकता है।
मूली की खेती
किसान भाइयों यदि मूली की फसल जुलाई और अगस्त के महीने में लगाते हैं तो साल का जो सबसे अच्छा बाजार भाव होता है वह आपको मिल पाएगा।
खीरा और करेले की खेती
खीरे की फसल को दिसंबर से जनवरी या अगस्त से सितंबर महीने में खुला क्षेत्र में लगाते हैं तो शानदार रेट मिलेगा लेकिन यदि आपके पास नेट हाउस है तो इन दोनों फसलों को आप कभी भी किसी भी समय पर लगा सकते हैं। पॉलीहाउस और नेट हाउस में तैयार किए गए खीरे बाजार में अच्छा रेट देते हैं।
इन सभी फसलों को सही समय पर अपने खेतों में लगाते हैं तो एक साधारण किसान भी अच्छा खासा पैसा कमा सकता है। आशा करते हैं आपको Profitable Farming Kaise Kare यह जानकारी पसंद आई होगी कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं और अपने किसान मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।