किसान भाइयों सरसों की बुवाई का समय नजदीक आ गया है ऐसे में यह जानना अत्यंत आवश्यक हो जाता है कि कौन सी वैरायटी लगाए ताकि अधिक पैदावार देखने को मिले। ताकि किसान भाइयों आप कर्ज (Loan) से छुटकारा पा सके। इस लेख में sarso ki top 5 variety के बारे में जानकारी देने वाले हैं। लेख थोड़ा लंबा हो सकता है लेकिन जो भी जानकारी देंगे शानदार जानकारी देंगे।
इन पांचों वैरायटियों (sarso ki top 5 variety) में से कुछ वैरायटी हाइब्रिड है और कुछ वैराइटीज हाइब्रिड नहीं है। लेकिन पांचो की पांचो वैरायटी शानदार उत्पादन निकाल कर देगी। लेख को पूरा पढ़े ताकि आप संपूर्ण और एक सही जानकारी प्राप्त कर सके ताकि आपके सरसों का उत्पादन बढ़ सके।
और किसान भाइयों यदि आप इसी तरह की जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े।
सबसे अधिक उत्पादन देने वाली सरसों की टॉप 5 वैरायटी
Pioneer 45S26
Sarso ki top 5 variety: यह एक हाइब्रिड वैरायटी है इसका उत्पादन काफी जबरदस्त है 125 से 135 दिन के अंदर पक कर यह वैरायटी तैयार हो जाती है और 41% से 42% तक इसमें तेल की मात्रा होती है। और यदि रोगों की बात करें तो यह वैरायटी रोगों के प्रति काफी सहनशील है इसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है जिस कारण इसमें रोग कम लगते हैं। पौधे की लंबाई की बात करें तो 180 सेंटीमीटर से 150 सेंटीमीटर तक होती है।
प्रति एकड़ 14 से 15 क्विंटल का उत्पादन देखने को मिलता है। और बुवाई की बात करें तो 15 सितंबर से 1 नवंबर तक इस वैरायटी की बुवाई कर सकते हैं यह समय सरसों की बुवाई के लिए सबसे अधिक उपयुक्त होता है रामबाण उपाय: धान में तना छेदक पत्ता लपेट सुंडी मिनटों में खत्म।
Shriram 1666
Sarso ki top 5 variety: सरसों की यह वैरायटी बहुत ही ज्यादा शानदार है इसका उत्पादन भी काफी अच्छा है। यह वैरायटी 120 से 130 दिन के अंदर पक कर तैयार हो जाती है और इसका उत्पादन औसतन प्रति एकड़ 14 से 15 क्विंटल तक होता है। इस वैरायटी के बुवाई का समय सितंबर से लेकर अक्टूबर अंत तक है यदि रेतीली मिट्टी है तो दो बार सिंचाई करनी होगी अन्यथा एक बार की सिंचाई से ही काम चल जाएगा।
इस वैरायटी में 39% से 40% तेल की मात्रा देखने को मिलती है। इस वैरायटी की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अच्छी है और पौधे की लंबाई की बात करें तो 160 सेंटीमीटर तक पौधे की लंबाई होती है मिट्टी का pH मान घर पर कैसे चेक करें।
SVJH-84
यह एक हाइब्रिड वैरायटी है इस वैरायटी के दाने काले और चमकदार होते हैं 130 से 140 दिन के अंदर पककर तैयार हो जाती है सितंबर के आखिरी सप्ताह से नवंबर के आखिरी सप्ताह तक इसकी बुवाई कर सकते हैं 140 से 160 सेंटीमीटर तक पौधे की लंबाई या ऊंचाई होती है।
40% से लेकर 42% तक तेल की मात्रा होती है। इस वैरायटी की सबसे खास बात यह है यह पाले के प्रति काफी सहनशील है इस वैरायटी पर पाले का कोई भी प्रकोप देखने को नहीं मिलेगा, और फलिया, दाना पकने तक चटकती नहीं है अक्टूबर के महीने में लगाए ये 15 सब्जियाँ और कमाए लाखों।
Proagro PA 5210
यह वैरायटी भी काफी अच्छी वैरायटी है काफी शानदार पैदावार देखने को मिलता है 120 – 130 दिन के अंदर पक जाती है और उत्पादन 14 से 15 क्विंटल प्रति एकड़ होता है। इस वैरायटी के लिए दो बार पानी की सिंचाई करना आवश्यक होता है। पौधे की लंबाई 200 से 220 सेंटीमीटर तक होती है और तेल की मात्रा 40% से 42% तक होती है।
खेती में कामयाबी के पाँच मूल मंत्र जो दिलाएँगे मोटा मुनाफ़ा! जिन्हे धनी किसान सबसे अधिक छुपाते है।
Rasi 1604
यह वैरायटी भी किसानों के दिलो पर राज करने वाली वैरायटी है यह वैरायटी कम समय में और कम लागत में पक कर तैयार हो जाती है। 125 से 130 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है अक्टूबर से लेकर नवंबर के प्रथम सप्ताह तक इसकी बुवाई कर सकते हैं एक एकड़ से रोज़ाना 5 हज़ार कमाई वाला खेती का नम्बर 1 मोड्ल।
Sarso ki top 5 variety यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके अवश्य बताए।
यह भी पढ़े –
>> 14 साल के किसान की कमाई जानकर नौकरी छोड़ दोगे, 14 लाख 2 महीने की फसल से !
>>कभी कर्ज में डूबी थी यह महिला आज डेरी फॉर्म से लाखो कमाई कर रही है !
>>2 करोड़ रूपए/वर्ष वैज्ञानिक की नौकरी छोड़ नींबू की खेती से कमा रहा किसान किराए के खेत से !
>> गरीबी मिटाने वाली पांच धान की सबसे अच्छी किस्में ! मालामाल कर देंगी।