अरहर की खेती की एक ऐसी विधि आपको बताने वाले हैं जिस विधि से आप एक बार अरहर की बुवाई करिए और 5 साल तक लगातार पैदावार लेते रहिए। एक पेड़ से कम से कम आप 20 किलो तक अरहर का उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप एक किसान नहीं है फिर भी अकेले यह पोस्ट बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।
अरहर एक ऐसी फसल है जिसमें बहुत सारे मिनिरल्स एंड विटामिंस पाए जाते हैं और लगभग सभी के घरों में प्रतिदिन अरहर की दाल अवश्य बनती है। जिस विधि की हम बात करने वाले हैं इस विधि से अरहर की दाल की स्वयं की आपूर्ति कर सकते हैं।
और यदि आप अरहर की खेती करते हैं तो आपको अधिक लाभ होगा।
क्या है विधि?
कोई भी किसान जब अरहर की खेती करता है तो एक उत्पादन लेने के बाद फसल के पौधे को काट देता है। लेकिन यदि आप अरहर के पौधे को ना काट कर उसकी छटाई कर दें तो अगले साल या फिर 1 साल में दो बार उत्पादन ले सकते है।
और यदि आप अरहर की खेती नहीं करना चाहते हैं तो आप अपनी स्वयं की आपूर्ति कर सकते हैं इसके लिए आप अपने घर के आस-पास या फिर खेत के किनारे पर 15 से 20 पेड़ लगा दीजिए। वह लगातार 5 साल तक 1 वर्ष में दो बार उत्पादन देगा और एक बार में आप एक पौधे से कम से कम 2 से 5 किलो अरहर का उत्पादन ले सकते हैं।
अरहर के पौधे को अधिक पानी की आवश्यकता भी नहीं होती है तो गर्मी के मौसम में भी यह बिना पानी की सिंचाई के जीवित रह सकता है।
पौधे की छटाई कैसे करें?
पौधे की छटाई के लिए एक कैची नुमा कटर मार्केट में मिलता है उस कटर को खरीद लीजिए उसके बाद कटर को अच्छी तरह से सेनीटाइज कीजिए और पौधे के सभी शाखाओं को काट दीजिए सिर्फ मेन शाखा को छोड़ कर के इस तरह छटाई करने पर लगातार आप 5 साल तक अरहर के पौधे से उत्पादन लेते रहेंगे।
अरहर का पौधा 5 साल में लगभग 10 से 15 फीट तक लंबाई का हो जाता है।
कब करें बुवाई
अरहर की इस विधि से खेती करने अथवा उत्पादन प्राप्त करने के लिए आपको जुलाई के महीने में जब मानसून की शुरुआत होती है तभी नर्सरी लगा दे और एक फिट का पौधा होने पर अपने खेत अथवा घर के आसपास या जंहा भी लगाना चाहते है लगा दे। और जब आप एक फसल प्राप्त कर लें तब इसकी छटाई कर दें ताकि पौधा अगले फसल के लिए नई शाखाएं निकाल सके।
यह भी पढ़े –
>>2 करोड़ रूपए/वर्ष वैज्ञानिक की नौकरी छोड़ नींबू की खेती से कमा रहा किसान किराए के खेत से !
>>2023 की सबसे अधिक पैदावार देने वाली गेहूँ की किस्मे।>>खुशखबरी सरकार दे रही जीरो बैलेंस पर ₹10000 तक का लाभ, अति शीघ्र उठाएं लाभ
>>गरीबी मिटाने वाली पांच धान की सबसे अच्छी किस्में ! मालामाल कर देंगी
कृपया इस पोस्ट को अपने परिवार के लोगों के साथ एवं मित्रों के साथ अवश्य साझा करें ताकि उन्हें भी इस विधि की जानकारी प्राप्त हो सके जिससे जिससे वे इसका लाभ उठा सकें।