फसलों में फिटकरी के प्रयोग से चौंकाने वाले परिणाम मिलते है। फिटकरी का नाम तो आपने सुना ही होगा और इसका कभी न कभी इस्तेमाल किया ही होगा। लेकिन उसी फिटकरी को फसलों में डालने से क्या लाभ होता है इस लेख के माध्यम से जानेंगे। फसलों में फिटकरी का प्रयोग क्यों करना चाहिए ? क्या लाभ होते है इस पोस्ट के माध्यम से चलिए जानते है।
फसलों में फिटकरी का इस्तेमाल करने से जो लाभ मिलता है यह जान कर आप हैरान हो जायेंगे।
फिटकरी फसलों में क्यों डालें ?
फिटकरी का रासायनिक नाम पोटाश आलम (पोटैशियम एलमुनियम सल्फेट) है। फिटकरी का इस्तेमाल अधिकतर मनुष्य के शरीर में लगाने के लिए होता है एंटीबैक्टीरियल गुण के कारण लेकिन इसका इस्तेमाल फसलों में भी किया जाता है।
एरिया फिटकरी को खेत के अंदर डालते हैं तो खेत में जो न्यूट्रिएंट्स पड़ा रहता है उसकी उपलब्धता को बढ़ाता है। इसके साथ-साथ फिटकरी खेत के पीएच लेवल को कम करने में काफी मददगार साबित होता है। इसके अलावा मिट्टी में रहते दीमक या फिर चीटियां के बढ़ाओ को रोकने का कार्य करता है।
फिटकरी फसलों के हरापन को भी बढ़ाता है।
फिटकरी का इस्तेमाल कब, कैसे और कितना करें ?
फिटकरी का इस्तेमाल करने से पहले खेत की मिट्टी का PH- लेवल अवश्य करें। यदि आपके खेत की मिट्टी का PH-लेवल 7 से 7.5 के बीच में है तो आप प्रति एकड़ 1kg फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि 7.5 से अधिक PH-लेवल है तो आप प्रति एकड़ 2KG तक फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। और यदि आपके मिट्टी का PH-लेवल 4 से 5 के मध्य है तो आपको फिटकरी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
>>कभी कर्ज में डूबी थी यह महिला आज डेरी फॉर्म से लाखो कमाई कर रही है !
>>2 करोड़ रूपए/वर्ष वैज्ञानिक की नौकरी छोड़ नींबू की खेती से कमा रहा किसान किराए के खेत से !>>2023 की सबसे अधिक पैदावार देने वाली गेहूँ की किस्मे।
फिटकरी का इस्तेमाल ऐसे ना करें
फिटकरी का इस्तेमाल सभी फसलों में नहीं किया जा सकता है और फसल में छिड़काव नहीं करना चाहिए नहीं तो आपको अधिक नुकसान देखने को मिलेगा। यदि आप अपने खेत में ड्रिप विधि से पानी की सिंचाई करते हैं तो यह आपके लिए अच्छा होगा आप उस विधि से पानी में मिलाकर फिटकरी को अपने खेत में डाल सकते हैं लेकिन आप छिड़काव ना करें अन्यथा आप को अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
फिटकरी का इस्तेमाल आप जब अपने खेत में पानी का भराव कर रहे हो तभी आप नाली में एक कपड़े में फिटकरी को बांध करके छोड़ दें वह धीरे-धीरे पानी में घुलता जाएगा और आपके पूरे खेत तक पहुंच जाएगा।
यह जानकारी आपको कैसी लगी कृपया कमेंट करके आवश्यकता है और आप अपने किसान मित्रों के साथ साझा जरूर करें हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़े।