प्रतिदिन 80 लीटर तक दूध देती है इन तीन नस्ल की गाय

3 best 80l milk cow
3 best 80l milk cow

दुग्ध व्यवसाय भारत में किसानों के लिए अपनी आमदनी बढ़ाने का एक अच्छा माध्यम है. और इससे लाखों रोजगार भी पैदा होता है. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दुग्ध व्यवसाय सबसे अच्छा होता है. भारतीय नस्ल की कुछ ऐसी गाय भी हैं जो रोजाना 50 से 80 लीटर तक दूध देने में सक्षम है। 

इस पोस्ट के माध्यम से आज आपको तीन ऐसे नस्लों के बारे में बताएंगे जो 50 से 80 लीटर तक दूध दे सकती हैं। यदि यह तीन नस्ल की गाय किसान भाई रखते हैं तो वे अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं।

सबसे अच्छे नस्ल की गाय

गौपालन में यदि सही नस्लों की गाय का चयन न किया जाए तो गौपालक को बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए गौपालन की शुरुआत अच्छी नस्ल की गाय से करनी चाहिए ताकि बाद में नुकसान ना झेलना पड़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गिर गाय

यह एक भारतीय नस्ल की गाय हैं भारत के अलावा है यह ब्राजील तथा इजरायल जैसे देशों में भी पाली जाती हैं। गिर गाय को भारत की सबसे अधिक दुधारू गाय की नस्ल में गिना जाता है गिर गाय औसतन 1 दिन में 15 से 25 लीटर तक दूध देती है हालांकि यदि इनका अच्छे से ध्यान रखा जाए तो 50 से 80 लीटर तक दूध दे सकती हैं। गिर गाय की खूबियों के बारे में जाने

साहिवाल गाय

साहिवाल गाय ज्यादातर हरियाणा राज्य में पाली जाती है इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी पाली जाती है। साहीवाल गाय डेयरी मालिकों की सबसे पसंदीदा गाय मानी जाती हैं यह गाय 1 दिन में 10 से 20 लीटर तक दूध देती है लेकिन यदि इनका देखभाल अच्छे से किया जाए तो 40 से 50 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती हैं। 

लाल सिंधी गाय

यदि किसान गौपालक अपनी आमदनी को बढ़ाना चाहता है तो अपने डेरी फॉर्म पर लाल सिंधी गाय भी रख सकते हैं। यह गाय ज्यादातर सिंध इलाके में पाई जाती है इसके साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और उड़ीसा इन राज्यों में इस नस्ल की गायों का पालन बड़े पैमाने पर किया जाता है। 

यह गाय 1 दिन में 12 से 20 लीटर तक दूध दे सकती है परंतु अच्छे से देखभाल किया जाए तो 50 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती हैं। 

आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं और अपने किसान मित्रों के साथ इसे साझा जरूर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी प्राप्त हो सके।

Disclaimer : todaymandibhav.com वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए सभी मंडी भाव कृषि चैनल व एजी मार्केट के भावो पर आधारित है, कृपया अपनी फसल को बेचने व खरीदने से पहले अपने पास की मंडी में फसल के भाव जांच अवश्य करे नोट - लेख में दी गई जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध भरोसेमंद स्रोतों तथा किसानों के निजी अनुभव पर आधारित है किसी भी जानकारी को प्रयोग में लाने से पहले कृषि विशेषज्ञ से सलाह अवश्य ले।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now