Aaj Ka Aloo Mandi Bhav Today में काफी तेजी देखने को मिल रहा है इस लेख के माध्यम से देश के सभी प्रमुख मंडियों में क्या है Alu Ka Aaj Ka Taja Mnadi Bhav ताकि किसान भाइयो को आलू का सही दाम पता चल सके।
देश के सभी मंडियों में आलू का भाव एक जैसा ही देखने को मिल रहा है। यदि आलू की खेती करके अच्छा मुनाफा कामना है , तो इसके लिए बेहद आवश्यक हो जाता है की किफायती दरों पर आलू खरीद कर बोया जाया अन्यथा आलू की खेती कम मुनाफा मिलेगा। तो चलिए जान लेते है आज का Aaj Ka Aloo Mandi Bhav देश अनेक मंडियों क्या है। यदि आप सरसो का तजा भाव जनन चाहते है इस पर जाए।

Aaj Aloo Ka Mnadi Bhav Kya Hai ? | आज का आलू मंडी भाव क्या है ?
असम के लखीमपुर मंडी में लालू का ताजा मंडी भाव न्यूनतम ₹1450 और अधिकतम ₹1700 प्रति कुंतल है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में न्यूनतम आलू का भाव 1850 रुपए प्रति कुंतल तथा अधिकतम 2300 रुपए प्रति कुंतल है। गुजरात के अहमदाबाद मंडी में आलू का न्यूनतम भाव 1250 रुपए प्रति कुंतल तथा अधिकतम 1500 रुपए प्रति कुंतल, राजकोट में न्यूनतम भाव 1600 रुपए प्रति कुंतल एवं अधिकतम भाव 2255 रुपए प्रति कुंतल है।
हरियाणा राज्य की बात करें तो हरियाणा के अंबाला मंडी में आलू का ताजा भाव 1450 रुपए से लेकर के 1825 प्रति कुंतल, करनाल में न्यूनतम मंडी भाव ₹1000 प्रति कुंटल एवं अधिकतम भाव 1400 रुपए प्रति कुंतल रहा।
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर मंडी में आलू का न्यूनतम ताजा भाव 2350 रुपए प्रति कुंतल एवं 2800 रुपए प्रति कुंतल, रहा।
मध्यप्रदेश के इंदौर मंडी में आलू का अधिकतम भाव 1623 रुपए प्रति कुंतल तथा न्यूनतम भाव 1350 रुपए प्रति क्विंटल रहा। महाराष्ट्र के अमरावती मंडी में 2350 रुपए प्रति कुंतल से लेकर के ₹3000 प्रति कुंतल था।
पंजाब के अमृतसर मंडी में 1250 – 1500 रुपए प्रति क्विंटल
जालंधर मंडी में 750 – 900 रुपए प्रति क्विंटल आलू का मंडी भाव रहा।
वही अगर राजस्थान की मंडियों की बात करें तो राजस्थान के अजमेर मंडी में आलू का भाव न्यूनतम 1550 तथा अधिकतम 1900 रुपए प्रति क्विंटल,
राजस्थान के कोटा मंडी में 1850 – 2500 रुपए प्रति कुंतल।
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मंत्रियों की बात करें तो उत्तर प्रदेश के सबसे प्रमुख मंडियों में Aloo Mandi Bhav Today रहा आइये जानते हैं।
आगरा मंडी में न्यूनतम भाव 1400 रुपए प्रति क्विंटल – अधिकतम भाव 1680 रुपए प्रति क्विंटल।
प्रयागराज मंडी में 1450 – 1725
आजमगढ़ मंडी में 1450 – 1600
बलिया मंडी में 1500 – 1750
लखनऊ मंडी 1450 – 1760 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
Aaj Ka Aloo Mandi Bhav Today यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके अवश्य बताएं तथा अपने किसान भाइयों के साथ जरूर शेयर करें।