किसानों की गरीबी मिटा देने वाली भारत की पांच ऐसी धान की किस्मों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनका पैदावार सबसे अच्छा होता है।
धान की सबसे अच्छी किस्मे
नंबर 5
PR121: यह धान की काफी प्रसिद्ध वैरायटी है इस किस्म की रोपाई 15 जून तक की जा सकती है 1 एकड़ में 5 किलो बीज की बुवाई करनी चाहिए। इसका पौधा मध्यम लंबाई का होता है लगभग 110 से 115 सेंटीमीटर तक लंबाई होती है।
इसका तना मजबूत होता है और यह वैरायटी लगभग 130 से 140 दिनों में तैयार हो जाती है। इस वैरायटी में कल्ले की संख्या लगभग 18 तक होती है। इस वैरायटी से प्रति एकड़ 32 से 33 कुंटल तक का उत्पादन लिया जा सकता है। इसका चावल काफी स्वादिष्ट होता है और एक कुंटल धान से लगभग 70 किलो तक चावल प्राप्त किया जा सकता है।
- धान की ग्रोथ, फुटाव, कल्ले ऐसे निकलेंगे लोग खड़े हो कर देखेंगे !
- Soyabean Mandi Bhav: सोयाबीन के दाम में आया बदलाव, व्यापारियों में हलचल
नंबर 4
पूसा बासमती 1718: बासमती किस के अंदर सबसे अधिक पैदावार देने वाली पूसा बासमती 1718 है ध्यान किया किस में कई वर्षों से रिकार्ड तोड़ पैदावार किसानों को देती आ रही है। इसकी रोपाई आप 25 जून से कर सकते हैं। धान की वैरायटी 125 से 135 दिनों के अंदर तैयार हो जाती है।
बासमती धान की वैरायटी में रोगों के प्रति सहनशीलता अधिक होती है जिससे रोग नाशक दवाओं का उपयोग कम करना पड़ेगा। इस वैरायटी से प्रति एकड़ 38 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त किया जाता है।
नंबर 3
पाईनियार 28P67: यह धान की वैरायटी काफी बेहतरीन है इस धान की वैरायटी की रोपाई 20 जून से कर सकते हैं 5 किलो बीज प्रति एकड़ के हिसाब से भेज दर लेना होगा। यह धान की वैरायटी 130 से 140 दिन के बीच पक कर तैयार हो जाती है इस वैरायटी में प्रति एकड़ 30 से 35 क्विंटल का उत्पादन देखने को मिलता है इस वैरायटी का धान के पौधे का तना काफी मोटा होता है।
तथा पौधे की ऊंचाई लगभग 110 सेंटीमीटर तक होता है। इस वैरायटी में फंगस वाले रोग बहुत कम देखने को मिलते हैं। इस वैरायटी को लगा करके काफी अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।
नंबर 2
JK 2082: धान की इस वैरायटी में प्रति एकड़ 6 किलो बीज लेना है। एवं 15 जून से इस धान की वैरायटी की रोपाई करा सकते हैं। धान के इस वैरायटी के पौधे की लंबाई लगभग 115 से 120 सेंटीमीटर तक होता है। तथा 120 से 130 दिनों के अंदर पक कर तैयार हो जाती है। एक से लगभग 35 से 36 क्विंटल का उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।
नंबर 1
अराइज 6129 गोल्ड : इस धान की वैरायटी की रोपाई 10 जून से कर सकते है। लगभग 115 से 120 दिनों में यह वैरायटी पक कर तैयार हो जाती है इसके पौधे की लम्बाई लगभग 105cm होती है। और तेज हवा चलने पर भी पौधा नहीं गिरता है। इस वैरायटी की रोगप्रतिरोधक क्षमता बहुत अच्छी होती है। अधिक कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं करना पड़ेगा, ना ही अधिक सिचाई करनी पड़ेगी, और ना ही अधिक खाद देने की आवश्यकता पड़ेगी। इस वैरायटी से प्रति एकड़ 30 से 36 क्विंटल तक उत्पादन ले सकते है।
तो यह जानकारी आपको कैसी लगी कृपया कमेंट करके अवश्य बताए एवं अपने किसान मित्रो के साथ अवश्य साझा करें।
>>कभी कर्ज में डूबी थी यह महिला आज डेरी फॉर्म से लाखो कमाई कर रही है !
>>2023 की सबसे अधिक पैदावार देने वाली गेहूँ की किस्मे।
>>खुशखबरी सरकार दे रही जीरो बैलेंस पर ₹10000 तक का लाभ, अति शीघ्र उठाएं लाभ