Top 3 wheat variety in 2023: 2023 में सबसे अधिक पैदावार देने वाली गेहूँ की वैरायटी के बारे में आज जानकारी देने वाले हैं। किस गेहूँ की वैरायटी ने इस साल सबसे अधिक उत्पादन दिया है ऐसे 3 किस्मों के बारे में जानकारी देंगे। इनमें से एक वैरायटी ऐसी होगी जो देश में सबसे ज्यादा प्रचलित लोकप्रिय है, दूसरे नंबर पर हम सदाबहार गेहूँ की वैरायटी के बारे में जानकारी देंगे, और तीसरा गेहूँ का वह कौन सा प्राइवेट कंपनी द्वारा रिसर्च वैरायटी है जो सबसे अधिक पैदावार दिया है।
इस पोस्ट में हम उन जगहों के बारे में नहीं बताएंगे जहां पर प्राकृतिक आपदा आई है हम उन्हें जगहों के बारे में बताएंगे जहां पर प्राकृतिक आपदा नहीं आई है और वहां पर पैदावार किस वैरायटी ने कितना दिया है। गेहूँ की इन तीन वैरायटीयो
गेहूँ के किस वैरायटी ने दिया अधिक पैदावार | Top 3 wheat variety in 2023
एचडी 2967 सदाबहार वैरायटी, एचडी 3086 और एचडी 2851 सदाबहार वैरायटी इन तीनों किसानों को लगभग सभी किसान जानते हैं और इनकी बुवाई बहुत बड़े भू -भाग में होती है। लेकिन अगर पिछले साल की बात है तो इन तीनों सदाबहार वैरायटी ओ की पैदावार कम हुई थी उसका यह कारण है कि समय से पहले तापमान बहुत अधिक बढ़ चुका था गर्म हवाएं चलने लगी थी जबकि गेहूँ को ठंडे मौसम की जरूरत होती है।
लेकिन इस साल मार्च के महीने में मौसम गेहूँ के प्रति अनुकूल था जिस कारण जहां पर प्राकृतिक आपदा नहीं आई वहां पर गेहूँ की पैदावार अच्छी देखने को मिली है। और जिस गेहूँ के फसल की बुवाई पीछे हुई थी उनकी पैदावार भी अच्छी हुई है।
>>कभी कर्ज में डूबी थी यह महिला आज डेरी फॉर्म से लाखो कमाई कर रही है !
सदाबहार वैरायटी
पहले नंबर पर सबसे अधिक पैदावार देने वाली सदाबहार वैरायटी एचडी 3086 रही, दूसरे नंबर पर एचडी 2967 और तीसरे नंबर पर एचडी 2851 कहां पैदावार हुआ।
पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस वीडियो को देखें। खेती से जुड़ी जानकारियों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करे।
साभार: देश की जान हमारे किसान यूट्यूब चैनल