Tomato Price Hike: टमाटर ने महंगाई की रफ़्तार पकड़ ली है अब टमाटर खाना आम लोगो के बस की नहीं है। भारतीय भोजन में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला टमाटर अब गुस्से से लाल हो गया है। आम लोगो के पहुंच से दूर होता जा रहा है। टमाटर के दाम हिमालय की चोटी को छूने जा रहा है।
टमाटर 100 रूपए का भौकाल टाइट करने के बाद अब इसकी कीमत का अगला पड़ाव जानने के बाद आप पैर से लेकर सर तक हिल जाएंगे। टमाटर खाने वाले अब स्वयं पर गर्व करेंगे।
आखिर क्यों टमाटर लाल हो कर इसकी कीमतें तहलका मचा रही है ?
टमाटर के कीमतें पिछले कुछ दिनों में दो से तीन गुना तक बढ़ गई है। मानसून की शुरुवात होते ही कीमतों में उछाल देखने को मिला है। देश के कुछ जगहों पर टमाटर गुस्से से लाल हो गया है कीमतें 100 रूपए से भी अधिक पहुंच गई है। टमाटर के कारण अब आपके रसोई का बजट बिगड़ने वाला है।
लखनऊ में टमाटर हुआ 100 रूपए के पार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तो टमाटर ने बवाल मचा रखा है वहा तो टमाटर किसी से बात ही नहीं करना चाहता है लखनऊ में एक सप्ताह पहले टमाटर की कीमत (Tomato Price) 20 रूपए किलो के आसपास ही थी लेकिन भइया ये तो अब कुछ और ही गुल खिला रहा है अब 120 रुपए किलो के करीब जा पंहुचा है। टमाटर भइया बोल रहे है की मुझे दुकानों और रसोइयों में सिर्फ सजा के रखो। टमाटर की बिक्री जैसे बंद ही पड़ गई है।
फ़िलहाल यहाँ पर नासिक और बंगलौर से टमाटर को लाकर बिक्री की जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सब्जी मंडी में 100 रुपये किलो तक बिक्री हो रही है। टमाटर के भाव अचानक से बढ़ने पर सभी अचंभित हो गए है।
मुंबई में टमाटर के दाम क्या है ?
मुंबई में काफी बारिश हो रही है जिस कारण से यहाँ सभी सब्जियाँ महँगी होती जा रही है आपको बता दे की टमाटर के दाम सबसे अधिक बढ़े है। पिछले हफ्ते मुंबई के भायखला सब्जी मार्केट में टमाटर की कीमत 30 से 40 रुपए प्रति किलो के आसपास थी लेकिन अब टमाटर भौकाल काट रहा है अब यहाँ टमाटर 80 से 90 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है।
सब्जी विक्रेता बता रहे है की यह केवल टमाटर ही गुस्से से लाल नहीं है मतलब कीमतों में उछाल बल्कि सभी हरी सब्जियों के दामों में 30 से 40 प्रतिशत का उछाल देखने को मिल रहा है। टमाटर भइया हुए निराले।
दिल्ली के ओखला मंडी
दिल्ली में टमाटर की कीमते (Tomato Price) 70-80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। अब दिल्ली वालो को टमाटर रसोई में रखना गर्व महसूस होगा राजा – महाराजाओ वाली अनुभूति होगी।
टमाटर के दाम कब कम होंगे ?
उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे बड़े राज्यों में गर्मी के कारण फसल ख़राब हुई है। और उत्पादन भी कम हो गया महाराष्ट्र में भरी बारिश होने से हार्वेष्टिंग घट गई।
न्यूज़ अखबारों के रिपोर्ट के अनुसार टमाटर के दाम अगले एक महीने तक ऐसे ही रहने वाले है। जब तक नई फसल मंडी में नहीं आ जाती है।
यह जानकारी आपको कैसी लगी कृपया कमेंट करके बताए क्या बताएँगे यह जान कर तो आपके होश उड़ गए होंगे।